विदित है कि सीएसआईआर स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड द्वारा सीएसआईआर सहकर्मियों के उन बच्चों (wards) को वृत्तिका (Stipend) दी जाती है जो खेल प्रतियोगिताओं में अपने प्रदर्शन से सीएसआईआर का नाम रोशन करते हैं। सचिव, सीएसआईआर स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड से प्राप्त उपर्युक्त ईमेल के अनुसरण में निदेशक, सीएसअसाईआर-सीरी के अनुमोदन से वर्ष 2019-20 में खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन से सीएसआईआर की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाले सीएसआईआर कार्मिकों के बच्चों (wards) को वृत्तिका (stipend) प्रदान करने हेतु निर्धारित प्रपत्र में उचित माध्यम से नामांकन आमंत्रित किए जाते हैं। यह नामांकन 12 जून 2020 तक सीएसआईआर स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड को भेजे जाने हैं।
अत: इस संबंध में सभी संबंधित सहकर्मी परिपत्र के साथ संलग्न निर्धारित प्रपत्र में हार्ड कॉपी में अपने नामांकन अधोहस्ताक्षरी को अंतिम रूप से दिनांक 29 मई 2020 तक अवश्य भिजवा दें ताकि उन्हें संस्थान द्वारा सचिव, सीएसआईआर स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड को भिजवाया जा सके।