सीएसआईआर-केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान | |||||||||||||||
(वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर), नई दिल्ली ) | |||||||||||||||
पिलानी (राजस्थान) | |||||||||||||||
निविदा आमंत्रण सूचना | |||||||||||||||
Dated: 01/12/2015 | |||||||||||||||
पंजीकृत एवं समुचित श्रेणी के ठेकेदारों / फर्मो (जिनके पास केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD), राज्य सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD), रेलवे (Railways), सेना आभियान्त्रिकी सेवाएं( MES), भारत संचार निगम लिमिटेड( BSNL, P & T Deptt) अथवा सीएसआईआर की किसी प्रयोगशाला/संस्थान में समान कार्यो का अनुभव हो) से निविदाएं आमंत्रित की जाती हैं । जिन ठेकेदारों / फर्मो का समान प्रकृति का कार्य अनुभव, प्रशासनिक कार्यालय में निविदा प्राप्त करने की अन्तिम तारीख से सात वर्ष से अधिक पुराना न हो तथा निम्नलिखित में से कोई एक शर्त पूरी करता हो उनसे निविदाएं आमंत्रित की जाती हैं:- |
|||||||||||||||
1. | अनुमानित लागत के समान प्रकृति के 40% धनराशि के 3 कार्य पूरे किये हो । या | ||||||||||||||
2. | अनुमानित लागत के समान प्रकृति के 50% धनराशि के 2 कार्य पूरे किये हों। या | ||||||||||||||
3. | अनुमानित लागत के समान प्रकृति का 80% धनराशि का 1 कार्य पूरा किया हो । | ||||||||||||||
इन शर्तो को पूरी करने वाली फर्म को , निविदा प्रपत्र प्राप्ति हेतु नवीनतम उपयुक्त विद्युत लाइसेन्स, पेनकार्ड , कार्य समापन प्रमाण पत्र (मूल दस्तावेज़ तथा प्रतिलिपि) के साथ उपस्थित होना पड़ेगा तथा इनके सत्यापन (verification) उपरान्त फ़र्म के सभी मूल दस्तावेज़ उसी समय वापिस कर दिये जाएंगे । | |||||||||||||||
निम्नलिखित निविदा कार्य की अनुमानित लागत DSR 14, BSR-8,13 --, MR पर तैयार किया गया है । बयाना राशि, कार्य की लागत तथा अवधि, निविदा प्रपत्र मूल्य इत्यादि विवरण निम्न प्रकार है | |||||||||||||||
|
|||||||||||||||
निविदा प्रपत्र ई.एम.ई. प्रभाग सीरी से, दिनांक 02.12.2015 से 08.12.2015 तक सभी कार्य दिवसों में प्रातः 9.30 से सांय 3.30 तक, निविदा मूल्य अप्रतिदेय (NON-REFUNDABLE) का भुगतान कर प्राप्त किए जा सकते है। ये निविदाएं प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय सीरी पिलानी में दिनांक 11.12.2015 साँय 3.00 बजे तक प्राप्त की जा सकतीं हैं तथा उसी दिन साँय 3.30 बजे निविदादाताओं की उपस्थिति में खोली जाएगी। उपर्युक्त निविदा प्राप्त करने / खोलने की तिथि 11.12.2015 तक है । | |||||||||||||||
किसी निविदा को निरस्त करने, आंशिक या पूर्णरुप से स्वीकार करने अथवा न्यूनतम निविदा को बिना कोई कारण बताए निरस्त करने का अधिकार निदेशक, सीएसआईआर-सीरी पिलानी के पास सुरक्षित है। | |||||||||||||||
निविदा आमंत्रण सूचना संस्थासन की वेबसाइट www.ceeri.res.in पर भी उपलब्ध है। | |||||||||||||||
प्रशासनिक अधिकारी | |||||||||||||||
; | |||||||||||||||
|
||
|
[ Home ] [ About CEERI ][ R&D Programs ][ Contact ] |
|
|
Copyright © CEERI Pilani. |
|
|