सीएसआईआर-केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान | ||||||||||||||||||||||||||||||
(वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर), नई दिल्ली ) | ||||||||||||||||||||||||||||||
पिलानी (राजस्थान) | ||||||||||||||||||||||||||||||
निविदा आमंत्रण सूचना | ||||||||||||||||||||||||||||||
Dated: 13/06/2016 | ||||||||||||||||||||||||||||||
सीएसआईआर या इसकी प्रयोगशालाओं/संस्थानों के लिए कार्य करने वाले तथा समान कार्यों (तालिका में उल्लिखित) को करने का अनुभव रखने वाले तथा निम्नालिखित अपेक्षाओं को पूर्ण करने वाले पंजीकृत ठेकेदारों/केंद्रीय लोक निर्माण विभाग/राज्य लोक निर्माण विभाग/रेलवे/एमईएस/बीएसएनएल (डाक व तार विभाग) की समुचित श्रेणी की फर्मों से मुहरबंद निविदाएं आमंत्रित की जाती हैं :- | ||||||||||||||||||||||||||||||
(क) | 31 मार्च को समाप्त विगत वित्तवर्ष से पिछले तीन वर्षों के दौरान निर्माण कार्यों पर औसत वार्षिक वित्तीय टर्न ओवर (कुल बिक्री) अनुमानित लागत का न्यूनतम 30% हो | |||||||||||||||||||||||||||||
(ख) | निम्नलिखित कार्यों में से किसी एक के समान कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने का, इस आवेदन को आमंत्रित करने के माह की अंतिम तिथि से एक माह पूर्व तक न्यूंनतम 7 वर्षों का अनुभव हो। | |||||||||||||||||||||||||||||
1. | समान प्रकृति के तीन कार्य जिसकी धनराशि अनुमानित लागत के 40% से कम न हो। या | |||||||||||||||||||||||||||||
2. | समान प्रकृति के दो कार्य जिसकी धनराशि अनुमानित लागत के 50% से कम न हो। या | |||||||||||||||||||||||||||||
3. | समान प्रकृति का एक कार्य जिसकी धनराशि अनुमानित लागत के 80% से कम न हो। | |||||||||||||||||||||||||||||
4. | निम्नलिखित कार्यों के लिए आवेदन करने की इच्छुीक फर्म विक्रय कर विभाग के प्रमाणपत्र तथा उपर्युक्त शर्तें पूरी करने के प्रमाण सहित आवेदन करें । ठेकेदार को इस आशय की घोषणा प्रस्तुत करनी होगी कि उसे किसी प्राधिकारी द्वारा निविदा देने के लिए विवर्जित (Debar) नहीं किया गया है। सभी कार्यों के लिए ठेकेदार के पास वैध विद्युत लाइसेंस होना चाहिए। | |||||||||||||||||||||||||||||
निम्नजलिखित कार्यों की अनुमानित लागत डीएसआर-14/बाजार दरों पर आधारित हैं। कार्य का विवरण निम्नवत है | ||||||||||||||||||||||||||||||
|
||||||||||||||||||||||||||||||
उपर्युक्त कार्य के लिए निविदा उपर्युक्तभ तिथि के अनुसार किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय समय के दौरान सायं 6 बजे तक लिखित आवेदन पर पूर्ण प्रत्यय पत्र (Credentials), सूचीयन स्थिति तथा विक्रय कर विभाग के पंजीकरण प्रमाण पत्र सहित, पर जारी की जाएगी। लिखित आवेदन के साथ निदेशक, सीएसआईआर-सीरी, पिलानी के पक्ष में देय निविदा लागत संबंधी चालान / डिमांड ड्राफ्ट संलग्न होना चाहिए।
निविदा मुहरबंद लिफाफे में उपर्युक्त तिथि को सायं 3 बजे तक प्रशासनिक अधिकारी, सीएसआईआर-सीरी, पिलानी(राजस्थान) को भेजी जाएँ । प्राप्त निविदाएँ उसी दिन सायं 3.30 बजे प्रशासनिक अधिकारी, सीएसआईआर-सीरी, पिलानी के कार्यालय में उपस्थित निविदादाताओं/प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जाएँगी । निविदा लागत अप्रतिदेय(Non-refundable) है । |
||||||||||||||||||||||||||||||
निदेशक, सीएसआईआर-सीरी, पिलानी के पास किसी भी या सभी निविदाओं को बिना कोई कारण बताए अस्वीकार अथवा आंशिक रूप से स्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित है। | ||||||||||||||||||||||||||||||
निविदा आमंत्रण सूचना संस्थासन की वेबसाइट www.ceeri.res.in पर भी उपलब्ध है। | ||||||||||||||||||||||||||||||
प्रशासनिक अधिकारी | ||||||||||||||||||||||||||||||
; | ||||||||||||||||||||||||||||||
|
||
|
[ Home ] [ About CEERI ][ R&D Programs ][ Contact ] |
|
|
Copyright © CEERI Pilani. |
|
|